सऊदी अरब ने गुरुवार को आज 3733 कोरोनावायरस संक्रमित ओं की पुष्टि की है और यह लगातार छठा दिन है जब सऊदी अरब में 3000 से ज्यादा रोजाना संक्रमित मिले हैं.
आज की संख्या अब तक का सबसे ज्यादा 1 दिन में मिलने वाले संक्रमित की संख्या है. और अब सऊदी किंगडम में 116012 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग हैं. यह सारे डेटा की पुष्टि सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की.
सऊदी किंगडम में कर्फ्यू में ढील देने के बाद से लगातार कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देख रहा है जिसके वजह से पूरा सऊदी अरब का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सकते में है.
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज 38 नए मृतकों की भी पुष्टि की जो कोरोनावायरस के वजह से मौत के शिकार हुए और इसके साथ ही सऊदी अरब में कुल कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 857 हो गई है.
सऊदी अरब में आज ठीक होने वाले की संख्या 2065 रही और इस प्रकार से कुल ठीक होने वालों की संख्या 80019 रही.
आज की रिपोर्ट गौर से देखें तो सबसे ज्यादा मामले रियाद में मिले. अकेले रियाद शहर से 1431 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले मिले. बाकी और सारे मुख्य शहरों में संख्या 300 से कम रही.GulfHindi.com