सऊदी अरब ने 26 जून यानि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण, रिकवरी और नई मौतों की अपडेटेड रिपोर्ट जारी कर दी है।आज की रिपोर्ट थोड़ी चिंताजनक है क्योंकि किंगडम में आज 46 नई मौतों का आंकड़ा दर्ज किया है।
हालांकि रिकवरी रेट सऊदीवासियों के लिए थोड़ी बहुत आशा की किरण के रूप में सामने है। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जहां आज कोविद -19 के नए 3,938 मामलें सामने आये हैं तो वहीं 2,589 कोरोना संक्रमितों ने रिकवरी भी की है।
Daily report of #coronavirus in #SaudiArabia:
– 174,577 cases
– 120,471 recoveries
– 1,474 deaths @SaudiMOH #COVID19 https://t.co/AZlnrrE6e2 pic.twitter.com/SVI1I38j3Z— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) June 26, 2020
शुक्रवार के आंकड़ों से साथ, किंगडम में कुल रिकवरी की संख्या 120,471 और कुल नए मामलों की संख्या 174,577 हो गई है। जबकि कुल मौतें 1,474 हो चुकी है।
#BREAKING: #SaudiArabia reports 46 new deaths due to #coronavirus, raising the death toll to 1,474. @SaudiMOH#COVID19 pic.twitter.com/5qYY1mXD14
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) June 26, 2020
मौजूदा समय में देश में 52,632 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 2,273 मामले गंभीर हैं।GulfHindi.com