सऊदी अरब में कोरोना संक्रमित मामले अब 50 हज़ार से ऊपर हो गए हैं और मंत्रालय ने 2840 नए मामले सामने आने की बात कही है. इसके साथ ही कुल मामले 51980 हो गए हैं. संक्रमितों की संख्या ने आज ज़बरदस्त उछाल में आ रहे हैं पिछले कई सप्ताह से लगभग 1500 मिल रहे थे लेकिन आज 2840 नए मामले ने सऊदी अरब में हड़कंप मचा दिया.

इसके साथ ही सऊदी अरब किंगडम में दस ने मृतकों की संख्या ने तीनसौ का आंकड़ा पार कर दिया और आधिकारिक TV रिपोर्ट के अनुसार यह संख्या अब 302 हो गई है. सऊदी अरब में पहला मामला दो मार्च को आया था.

A ministry official reported 2,840 new cases, taking the cumulative total to 51,980. That was up from an average of around 1,500 new cases a day over the past week.
-ReuterGulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment