लॉकडाउन खुलने के बाद आज के आंकड़े सऊदी अरब में काफ़ी भयभीत करने वाले हैं. सऊदी अरब में लॉकडाउन पर चरणबद्ध तरीक़े से खोला जा रहा हूँ और यह उम्मीद की जा रही है कि संक्रमण के मामले समान्य हो. लेकिन आज के आंकड़ों में ऐसी तेज़ी ने सबकी सकते में डाल दिया हैं.

  • आज नए मामले 1975 सामने आए और कुल मामले 93157 रिकार्ड किए गए
  • रिकवरी आज एकाएक कम हो कर महज़ 806 रिकार्ड की गयी और कुल रिकवरी की संख्या 68,965 बतायी गयीं
  • 1382 लोगो की स्थिति नाज़ुक हैं.
  • और मौत के आँकड़ों को सऊदी फिर से तोड़ दिया हैं और कुल 32 मौत आज रिकार्ड किए गए हैं.

 

अरब kingdom के ये आँकड़े मंत्रालय के लिए चिंता का सबब बैन गए हैं.रिकवरी में आज सबसे बड़ी दैनिक गिरावट देखी गयीं और वही मौत के आँकड़ों में बढ़ोतरी. 

Saudi Arabia reported 1,975 new cases of coronavirus, bringing the total number of infections in the country to 93,157, the Ministry of Health announced on Thursday (June 4).

 

Meanwhile, the ministry reported 806 recoveries today, with total recoveries in the kingdom at 68,965. With 1,381 in Intensive Care Units.

The ministry also confirmed 32 deaths, its highest single-day spike in Covid-19 deaths, taking the toll to 611.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment