प्रवासियों के लिए डिजिटल इकामा की सुविधा
सऊदी में अब डिजिटल इकामा की सेवा शुरू है जिसके कारण सभी प्रवासियों को आसानी होने वाली है। सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने घोषणा की है कि प्रवासी कामगारों और डिपेंडेंट्स समेत सभी विदेशी कामगारों के लिए इकामा में सकारात्मक बदलाव लॉन्च गया है।
दरअसल, अब कर्मचारी अपने साथ अपने स्मार्टफोन में ही डिजिटल इकामा रख सकते हैं और जांच के दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं। यानी कि अब कामगारों को अपने साथ इकामा की फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं है।
इकामा के रिन्यूअल के बाद प्रिंट के लिए नहीं होगा Jawazat ऑफिस
इससे कामगारों को इकामा के रिन्यूअल के बाद प्रिंट के लिए Jawazat ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं होगी। कामगार अपने स्मार्टफोन में ही डिजिटल इकामा की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसे वह आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे और प्रस्तुत कर पाएंगे।
एक्सपायर होने के 3 दिन के अंदर रिन्यूअल जरूरी
कामगारों को इस बात ध्यान में रखना होगा कि अगर उनका इकामा एक्सपायर हो रहा है तो 3 दिन के अंदर रिन्यूअल करवा लें। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। पहली दफा इस गलती पर 500 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा और गलती रिपीट होने पर 1,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।