रेंट पेमेंट को लेकर नई जानकारी आई सामने
सऊदी में रेंट पेमेंट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सऊदी की Real Estate General Authority ने सोमवार 15 जनवरी यानी कि आज से डिजिटल पेमेंट चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट लेना शुरू कर दिया है। उपभोक्ताओं को इस बात का ख्याल रखना होगा कि Ejar के द्वारा मान्यता प्राप्त digital payment channels की लिस्ट में Mada or SADAD हैं।
अब electronic receipt vouchers भी नहीं किया जायेगा जारी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अब electronic receipt vouchers भी जारी नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन पेमेंट के समय ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसके बाद किसी भी रिसिप्ट वाउचर की जरूरत नहीं होगी।
इस व्यवस्था की मदद से लैंडलॉर्ड और किराएदारों के बीच होने वाली परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। Ejar की मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। डिजिटल पेमेंट की मदद से दोनों ही पार्टी की अधिकारों की रक्षा की जा सकेगी।