पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी में मिली प्रवेश की अनुमति
- तीसरे देश में 14 दिन नहीं बिताने होंगे
सऊदी में डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति
मिली जानकारी के अनुसार सऊदी ने Lebanese nationals को सऊदी में डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दे दी है। यानी कि आप इन यात्रियों को किसी तीसरे देश में 14 दिन गुजारने जाने की जरूरत नहीं होगी।
बताते चलें कि Lebanon में सऊदी दूतावास Waleed Bukhari ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि सऊदी ने घोषणा की है कि Lebanese citizens को Lebanon से डायरेक्ट किंगडम में प्रवेश की अनुमति होगी।
नहीं लगेगा अधिक खर्च
इसके अलावा राहत की बात यह भी है यात्रियों को किसी तीसरे देश में 14 दिन गुजारने जाने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों बिना किसी परेशानी के सऊदी जा सकते हैं उन्हें दूसरे देश में 14 दिन quarantine होकर अधिक पैसा नहीं खर्च करना होगा।