सऊदी अरब की ट्रैफिक डिपार्टमेंट में एक प्रवासी कामगार ड्राइवर को ट्रैफिक पेट्रोल के द्वारा आरेस्ट कर लिया गया है,  यह प्रवासी कामगार ड्राइवर सऊदी अरब के Taif  इलाके में विपरीत दिशा में ट्रक चला रहा था.

इसके वजह से एकाएक सड़कों पर खुद के साथ साथ सड़क पर चलने वाले सारे गाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी होनी शुरू हो गई,  फौरन एक्शन लेते हुए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने ट्रक को जप्त किया और ड्राइवर को  ट्रैफिक अथॉरिटी के हवाले कर दिया जहां पर तक जुर्माना अदा करने की कार्यवाही की जा रही है.

Traffic patrols in the Taif governorate caught the driver of a truck who was driving against the road, putting his life and the lives of others at risk.

The General Traffic Department stated that the truck leader will be referred to the Traffic Authority; To apply the penalties 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment