पूरी खबर एक नजर,
- Ministry of Commerce (MoC) ने पाबंदी लगा दी है
- कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम करना जरूरी
Ministry of Commerce (MoC) ने पाबंदी लगा दी है
सऊदी कंपनियों के द्वारा मान्यता प्राप्त सात e-stores पर वाणिज्य मंत्रालय Ministry of Commerce (MoC) ने पाबंदी लगा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार e-commerce system और इसके executive regulations पर उल्लंघन का आरोप लगा है जिसके बाद यह पाबंदी लगाई गई है।
सभी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम करना होगा
मंत्रालय ने कहा है कि सभी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम करना होगा। ऐसा नहीं करने वाली कंपनियों को जांच के दौरान सजा का पात्र बनना होगा।
बताते चलें कि महिलाओं और बच्चों के कपड़े, furniture और electronic devices आदि से जुड़े उल्लंघन दर्ज किए गए हैं।