सऊदी में वीजा को लेकर बदला यह नियम
सऊदी में वीजा स्टीकर को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया गया है। सऊदी Ministry of Foreign Affairs (MOFA) ने कहा है कि एक नई पहल के जरिए यात्रियों के पासपोर्ट पर वीजा स्टीकर को इलेक्ट्रॉनिक वीजा से रिप्लेस कर दिया जाएगा। यानी कि अब यात्री के वीजा से जुड़ा सारा डिटेल QR Code के रूप में होगा।
पहले चरण में 7 देशों में शुरू किया जायेगा यह प्लान
यह सेवा पहले चरण में 7 देशों में शुरू किया जायेगा। भारत सहित 7 देशों में शुरू किया गया यह सेवा यात्रियों को सहूलियत प्रदान करेगा। इस वीजा के लिए वीजा प्लेटफार्म की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कौन कौन से देशों के लिए शुरू किया गया है यह सेवा?
India
Jordan
United Arab Emirates
Bangladesh
Egypt
Indonesia
Philippines