इलेक्ट्रिक कार का ही जमाना होगा, बदलेगी सूरत
अब आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक कार का ही जमाना होगा इसमें कोई प्रश्न नहीं है। विश्वभर की कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं। हालांकि इनकी कीमत सामान्य वाहनों से अधिक हैं लेकिन इस समस्या से भी निजात मिल ही जायेगी। बुधवार को Minister of Communications and Information Technology Eng. Abdullah Al-Swaha ने भी इस बाबत बयान देते हुए बताया कि 2026 तक सऊदी 150,000 electric cars को बनाकर एक्सपोर्ट करेगा।
150,000 electric car का उत्पादन शुरू कर दे
उसके बाद वार्षिक तौर पर 150,000 electric car का उत्पादन शुरू कर देगा। Lucid Motors Company के CEO and Chief Technology Officer, Peter Rawlinson ने कहा है कि सऊदी में जल्द ही फैक्ट्री बैठाने के बाद 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
$30 million के एग्रीमेंट की घोषणा
बताते चलें कि मार्च में कंपनी में $30 million के एग्रीमेंट की घोषणा की थी। सऊदी सरकार ने भी अप्रैल में घोषणा की थी कि lucid कम्पनी के साथ 50,000 से 100,000 electric vehicles का ऑर्डर प्लान किया गया है।