सऊदी अरब कोरोना को खात्में को लेकर लगातार उपाय कर रहा है। इन उपायों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है। लेकिन अब सऊदी अरब ने मंगलवार को यह कहा है कि बाहरी कामगारों के सऊदी में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी, लेकिन कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद।

सऊदी ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा है कि प्रवासियों को कोविद -19 महामारी के अंत के बाद Saudi से बाहर निकलने और फिर से प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

राज्य के बाहर निकलने या फिर से प्रवेश करने के लिए प्रवासियों का जवाब देते हुए पासपोर्ट महानिदेशालय (जवाजत) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि राज्य में लौटने की इच्छा रखने वाले प्रवासियों को पुन: प्रवेश वीजा प्राप्त करने के लिए महामारी समाप्त होने तक इंतजार करना होगा।

इस संबंध में आधिकारिक चैनलों के माध्यम से प्रवासियों को सूचित किया जाएगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Join the Conversation

4 Comments

  1. जो छूटी पर आए है उनका क्या रास्ता होगा जिन की वीसा और इकामे का टाईम पूरा हो गया हो बताना प्लीज।

  2. Jo log saudi arabia se chutti pe aaye hue the.unke liye kya decieson hai.plese give information

Leave a comment