प्रवासियों के लिए जल्द ही लॉन्च की जायेगी यह सेवा
SAUDI में यात्रा की प्लानिंग कर रहे प्रवासियों के लिए जल्द ही unified visa platform लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से प्रवासी आसानी से वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। कुछ समय पहले ही सऊदी के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि प्रवासी website – ksavisa.sa के द्वारा आसानी से आवेदन कर सकेंगे। बताया गया है कि यात्रियों को अब एक ही प्लेटफार्म पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Saudi eVisa के लिए आसानी से कर सकते हैं आवेदन
बताते चलें कि प्रवासी सऊदी ई वीजा के लिए नए प्लेटफार्म की मदद से आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इस वीजा पर वह 90 दिनों के लिए यूएई में रह सकेंगे और उमराह भी कर सकेंगे। इस वीजा की वैलिडिटी एक साल की होती है जिसपर यात्रियों को कई बार प्रवेश की अनुमति होती है।
Saudi eVisa के लिए इन नियमों को पूरा करना जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि Saudi eVisa के लिए यात्रियों को कई तरह के नियमों का पालन करना होगा। प्रवासी का residency document करीब 3 महीने के लिए वैध होगा। पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए। अगर यात्री पेरेंट्स के बिना ट्रेवल कर रहा है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।