शुरु किया गया है नया वीजा
अगर आप सऊदी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि कई ऐसी वीजा सेवा है जिसकी मदद से यात्रियों को सहूलियत प्रदान की जाती है। सऊदी Ministry of Foreign Affairs (MOFA) के द्वारा इस बात की जानकारी की जानकारी दी गई है कि नए प्लेटफार्म के जरिए Saudi eVisa के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है।
क्या है इस Saudi eVisa की खासियत?
इस वीजा की खासियत की बात करें तो इस वीजा पर यात्री 90 दिनों के लिए सऊदी में रुक सकता है। इस वीजा की वैधता 1 साल की होती है। इस वीजा के पात्रता की बात करें तो इस वीजा के आवेदन के लिए रेजिडेंसी डॉक्यूमेंट की वैधता कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए। वहीं पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए अगर वह पेरेंट्स के बिना यात्रा कर रहे हैं।
आवेदन के लिए आपके पास व्हाइट बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट फोटो होना चाहिए, पासपोर्ट की कॉपी होनी चाहिए और यूएई रेजिडेंस विजा पेज की कॉपी होनी चाहिए।
कितना लगेगा शुल्क?
वीजा के लिए ऑनलाईन भी अप्लाई किया जा सकता है। वीजा शुल्क (Dh297.48) के साथ एप्लीकेशन शुल्क (Dh38.5) लगेगा। इसके अलावा eVisa के लिए मेडिकल शुल्क की बात करें तो (Dh27.54) से लेकर (Dh925.65) तक का भुगतान कर सकते हैं।