पाबन्दी 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है
नए कोरोना स्ट्रेन पाए जाने के बाद सभी देशों ने अपने borders बंद करने शुरू कर दिए थे और यात्रा पर भी पाबंदी लगा दी थी। सऊदी ने भी कुछ ऐसा ही किया था। अब सऊदी यह पाबन्दी 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है।
फ्लाइट जल्द ही शुरू की जाएंगी
कल Saudi Arabia’s top aviation body ने इस बात की पुष्टि की और साथ ही यह भी कहा कि नॉन सऊदी यात्रियों को देश से बाहर ले जाने के लिए फ्लाइट जल्द ही शुरू की जाएंगी।
हर 5 दिन पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा
हेल्थ अधिकारियों ने यह कहा है कि कोई भी यात्री जो यूरोपियन कंट्री या कोरोना स्ट्रेन पाए जाने वाले कंट्री से आया है तो उसे सऊदी में आने के बाद 2 सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। उसे हर 5 दिन पर कोरोना टेस्ट भी करवाना होगा।