सऊदी अरब के शासक सलमान ने आज अपने पूरे सऊदी अरब में सारे कार्यालयों को प्रवासी कामगारों को लेकर संबंधित आदेश जारी कर दिए गए. नए आदेश के अनुसार सारे प्रवासियों के इकामा, एग्जिट और रिएंट्री विजा पर अब नए वैधता लागू होंगे.
जो भी प्रवासी कामगार इस वक्त सऊदी किंगडम के अंदर हैं उनके इकामा को अगले 3 महीने तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है और इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लगाया जाएगा.
अगर किसी प्रवासी कामगार के नाम पर एग्जिट वीजा या रीएंट्री वीजा जारी कर दिया गया है और वह कोविड-19 के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उसका इस्तेमाल नहीं कर पाया है तो उसको भी 3 महीने के लिए बिना किसी शुल्क के आगे बढ़ा दिया गया है.
जो लोग सऊदी का वीजा रखे हैं और सऊदी अरब से बाहर हैं या छुट्टी पर गए हैं उनके रीएंट्री और एग्जिट वीजा को भी लॉकडाउन के वजह से 3 महीना के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
प्रवासी कामगार फ्लाइट सेवा के बंद होने के वजह से सऊदी अरब अपने काम पर नहीं लौट पा रहे हैं और इसके लिए उनके सारे वीजा सेवाओं को 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.GulfHindi.com
Private vehicle