सऊदी अरब के दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात यह घोषणा किया है कि जिन्हें भी संयुक्त अरब अमीरात छोड़कर सऊदी अरब (KSA) में आना है उनके पास 72 घंटे का वक्त है इस 72 घंटे तक दोनों देश परस्पर यात्रा BAN हटाएँगे और परस्पर सहयोग करेंगे.
सऊदी नागरिक दुबई से सऊदी अरब में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन उसके लिए केवल उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले 72 घंटे के अंदर आना होगा. वहीं अगर जमीन के रास्ते से आना चाहते हैं तो वह अलबथा बॉर्डर के पास से होते हुए आएंगे जहां पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.
किसी भी प्रकार के परेशानी में अबू धाबी में स्थित दूतावास या दुबई में स्थित कॉन्सुलट से सहयोग मांग सकते हैं. वहीं दूसरी स्टेटमेंट में सऊदी अरब के दूतावास ने कहा यह सुविधा बहरीन में भी फंसे हुए सऊदी नागरिकों के लिए जारी की जा रही है और अगले 72 घंटे में बहरीन से जो भी सऊदी नागरिक सऊदी अरब आना चाहता है वह आ सकता है.
सऊदी अरब मंगलवार सुबह तक 20 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किया. रविवार को सऊदी अरब ने संयुक्त अरब अमीरात कुवैत बहरीन लेबनान सीरिया साउथ कोरिया इजिप्ट इटली इराक ओमान फ्रांस जर्मनी तुर्की और स्पेन यात्रा पर बैन लगा दिया है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा.
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो लोग अपना स्वास्थ्य जानकारी और ट्रैवल हिस्ट्री साझा नहीं करेंगे उन्हें 133000 अमेरिकी डॉलर के बराबर जुर्माना वसूला जाएगा.GulfHindi.com
UAE : Emirates कार्ड खो जाने के बाद तुरंत ICP सेंटर में करें खबर, रोकें गलत इस्तेमाल
संयुक्त अरब अमीरात में Emirates ID के बिना लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस कार्ड का इस्तेमाल कई तरहकी सेवाओं...
Read more