पूरी खबर एक नजर,
- खाद्य सुरक्षा को लेकर नई स्ट्रेटजी तैयार
- अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे देशों की भी काफी मदद
खाद्य सुरक्षा को लेकर नई स्ट्रेटजी तैयार
सऊदी ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा को लेकर नई स्ट्रेटजी तैयार की जा रही है ताकि बदलते परिवेश में किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। Deputy Minister of Foreign Affairs Eng. Waleed Elkhereiji ने Global Food Security Ministerial Meeting के दौरान यह बात कही है।
“The challenges the international community is facing today require enhancing multilateral cooperation, especially that food insecurity crisis has proven that the way toward sustainable recovery relies on the cooperation of all.”
वैश्विक स्तर पर एक दूसरे की मदद जरूरी
बताते चलें कि वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा की परेशानी उभर रही है। ऐसी स्थिति में इस बाबत कदम उठाने काफी जरूरी है। पहले से ही लोग कोरोना महामारी के कारण तबाह है और अब ऐसी स्थिति में बढ़ रही महंगाई उनको डरा रही है।
उन्होंने कहा है कि अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे देशों की भी काफी मदद करता है। अपने बयान में उन्होंने जोड़ दिया है कि ऐसी स्थिति में वैश्विक स्तर पर एक दूसरे की मदद काफी मायने रखती है।