पूरी खबर एक नज़र,
- FOREX के खिलाफ चेतावनी जारी
- बिना लाइसेंस के काम करती हैं यह कंपनियां
FOREX के खिलाफ चेतावनी जारी
सऊदी Saudi Ministry of Commerce (MoC) ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से Foreign Exchange Market (FOREX) के खिलाफ गंभीर चेतावनी जारी की है।
बिना लाइसेंस के foreign exchange transactions करने वाले लोगों और कंपनियों के जाल में न फंसे
मंत्रालय ने कहा है कि बिना लाइसेंस के foreign exchange transactions करने वाले लोगों और कंपनियों के जाल में न फंसे। बताते चले कि Saudi Central Bank, the Capital Market Authority (CMA), और the Ministry of Commerce के साथ मिलकर एक अभियान लॉन्च किया है जिसके जरिए समाज को इन खतरे के बारे में बताया गया है।
कई ऐसे वेबसाइट मौजूद हैं जो लोगों के साथ ठगी करते हैं। बिना लाइसेंस के काम करने वाले इन प्रतिष्ठानों के जाल में न फंसे। इनके जाल में फंसने का मतलब है अपने मेहनत की कमाई खोना।