धूमधाम से Saudi Founding Day मनाया गया
कल सऊदी में धूमधाम से Saudi Founding Day मनाया गया। सऊदी में किंग ने हर साल 22 फरवरी को Saudi Founding Day के मौके पर मानने का आदेश दिया है। इस मौके पर General Directorate of Passports (Jawazat) ने एक नया तरह का स्टाम्प लॉन्च किया है।

इस स्टाम्प में इस दिन की विजुअल आइडेंटिटी को दर्शाया गया है
बताते चलें कि इस स्टाम्प में इस दिन की विजुअल आइडेंटिटी को दर्शाया गया है। यात्रियों के पासपोर्ट को इस दिन की महत्व के लिए केवल Saudi Foundation day के मौके पर ही स्टाम्प किया जाएगा।
इस पहल के जरिए इस दिन को यात्रियों के साथ मनाने और उन्हें उपहार देने के लिए भी है। इससे देश की महानता और ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखा जा सकेगा। इस दिन के जरिए 1727 AD में बने सऊदी के महत्व की सालगिरह मानने की बात कही गई है।



