सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) के द्वारा एयरपोर्ट और नेशनल एयरलाइन के लिए मंथली रिपोर्ट जारी कर दी गई है। कहा गया है रिपोर्ट मार्च 2025 के महीने के लिए किया गया है जिसमें कई आधार को शामिल किया गया है।

किन आधारों को किया गया है शामिल?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस रिपोर्ट में रियाद के King Khalid International Airport, दम्माम के King Fahd International Airport, Abha International Airport, Al-Ula International Airport, Al-Baha के King Saud bin Abdulaziz Airport, Dawadmi Airport, और Tarif Airport को टॉप रैंक मिला है।
सभी एयरपोर्ट को पांच कैटेगरी में बांटा गया था। Ranking इस आधार पर की गई थी कि तय की गई टाइमिंग के 15 मिनिट के भीतर फ्लाइट के प्रस्थान और लैंडिंग की क्या स्थिति होती है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कितने यात्री पहुंच रहे हैं इस बात का भी ख्याल रखा गया था। सऊदी में पर्यटन, बिजनेस सहित धार्मिक कार्यों के लिए देश-विदेश से यात्री पहुंचते हैं इसलिए यह जरूरी है कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हो।




