GACA के आदेश के बाद की जानकारी:
सऊदी अरब के विमान प्राधिकरण ने कल भारत से और भारत के लिए सऊदी अरब से फ्लाइट सुविधाओं को बंद करने का ऐलान किया था यह खबर हमने प्रमुखता से कल ब्रेकिंग के तौर पर आप तक पहुंचाया भी था.
फ़र्ज़ फैलाइए फ़र्जिवाडा नहीं:
खबर पहुंचाने के दरमियान हमने आपको यह भी कहा था कि वंदे भारत मिशन के अंतर्गत चलने वाले फ्लाइट के ऊपर में अभी कोई अस्पष्ट दिशा निर्देश या जानकारी सामने नहीं आई है. और हमने आपको अधिकारिक जानकारी आने तक के इंतजार करने के लिए आग्रह किया था.
AirIndia Express ने स्पस्ट की स्थिति:
अब जानकारी अधिकारिक रूप से एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें उसने कहा है कि वंदे भारत मिशन के अंतर्गत चलने वाले फ्लाइट सऊदी अरब से भारत के लिए उड़ान भरेंगे और यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे.
भारत से सऊदी आने की सुविधा नही:
वाहिनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत से सऊदी अरब की यात्रा के लिए किसी भी यात्री को लेकर नहीं आएंगे क्योंकि यह सऊदी अरब के द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देश के मानकों का उल्लंघन होगा.
GulfHindi.com