अब इन यात्रियों को quarantine नहीं किया जाएगा
मंगलवार को सऊदी से यात्रियों के लिए नई सूचना सामने आई। अरब न्यूज के मुताबिक General Authority of Civil Aviation ने यह फैसला लिया है कि अब उन यात्रियों को quarantine नहीं किया जाएगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज कंप्लीट कर लिया है।
आपके पास vaccination certificate भी होना चाहिए
यानी कि अगर कोई यात्री सऊदी में quarantine नहीं रहना चाहता है तो उसे कोरोना का डोज कंप्लीट करने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए। साथ ही आपके पास vaccination certificate भी होना चाहिए।
सऊदी में इन वैक्सीन को ही मान्यता दी गई है
साथ ही यह भी ध्यान रहे कि सऊदी में Pfizer-BioNTech, Moderna, Oxford-AstraZeneca, और Johnson & Johnson वैक्सीन को ही मान्यता दी गई है। ऐसे में यात्रा के पहले यह सुनिश्चित करने की आपने इनका ही डोज लिया है।