चुनिंदा शर्तों के साथ प्रतिबंधित देशों के यात्रियों को सऊदी यात्रा की अनुमति

जैसा कि आप जानते हैं सऊदी ने चुनिंदा शर्तों के साथ प्रतिबंधित देशों के यात्रियों को सऊदी यात्रा की अनुमति दे दी है। GACA ने भी इस बाबत नियमों के पालन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है जिसे सभी एयरलाइन को भेज दिया गया है।

इन देशों पर लगाई गई थी पाबंदी

बता दें कि 13 देश India, Pakistan, Indonesia, United Arab Emirates, Egypt, Turkey, Lebanon, Afghanistan, Argentina, Brazil, South Africa, Ethiopia और Vietnam पर पाबंदी लगाई गई थी।

अभी फिलहाल सिर्फ इन्हें ही मिली है अनुमति

हालांकि अभी फिलहाल यह अनुमति उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिनके पास वैध residency permit (iqama) होगा और जिसने कोरो ना वायरस का दोनों डोज लेने के बाद exit और reentry visa पर सऊदी छोड़ा था।

इनके अलावा कोई और सऊदी में प्रवेश करना चाहता है तो उसे तीसरे देश में 14 quarantine होकर जाना पड़ेगा

इसके अलावा अगर कोई और सऊदी में प्रवेश करना चाहता है तो उसे तीसरे देश में 14 quarantine होकर जाना पड़ेगा। (GACA) ने बताया है कि इन नियमों का पालन करना आवश्यक है जो भी नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.