एक नजर पूरी खबर
- सऊदी अरब में सरकार ने जारी किया फरमान
- 30 अगस्त से काम पर लौटेंगे सरकारी कर्मचारी
- कर्मचारियों को नौकरी पर लौटने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट
कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में अब सभी देश धीरे-धीरे वापसी की दिशा में लौट रहे हैं। इसी कड़ी में सऊदी अरब के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सऊदी अरब में 30 अगस्त से सरकारी कर्मचारी काम पर लौटेंगे। किंगडम के शहरों और स्वास्थ्य रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
वहीं इसके अलावा मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों को वर्किंग आवर्स (काम के घंटों) के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सभी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करना होगा। वह कर्मचारी जिन्हे संक्रमण का खतरा ज्यादा है, उन्हें इस निर्णय के दायरे से बाहर रखा गया है। साथ ही हर विभाग के केवल 25 प्रतिशत कर्मचारियों को दूर रहकर काम करने की अनुमति होगी।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में महामारी के फैलने की शुरूआत में ही निजी और सरकारी दफ्तरों को बंद करने के आदेश जारी हो गए थे।
GulfHindi.com