COVID 19 से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों में सहूलियत दी जा रही है
SAUDI में अब COVID 19 से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों में सहूलियत दी जा रही है। इसी के मद्देनजर मक्का के Grand Mosque में करीब दो सालों से लगे thermal cameras को अधिकारियों ने हटा लिया है।
मस्जिद में लगे तापमान को चेक करने के लिए सभी उपकरण को हटा लिया गया है
बताते चलें कि मस्जिद में लगे तापमान को चेक करने के लिए सभी उपकरण को हटा लिया गया गया है। वहीं शुक्रवार को बिना सामाजिक दूरी के पालन के ही प्रार्थना की गई। सऊदी में अब मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं है। हालांकि मस्जिद में मास्क लगाना जरूरी है।