सऊदी में उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए नई सुविधा की घोषणा की गई है जिसकी मदद से उनकी आवागमन में होने वाली परेशानियों को काम किया जा सकेगा। इन तीर्थ यात्रियों के लिए मक्का के Grand Mosque में निशुल्क लगेज स्टोरेज की सुविधा की घोषणा की गई है। Saudi General Authority के द्वारा यह सेवा दी जा रही है।
कहां पर स्थित हैं यह free luggage storage spot?
इसके स्थान की बात करें तो यह eastern courtyard, Makkah Library, और Private jet charters के बगल में स्थित है। वहीं वेस्टर्न कोर्टयार्ड में भी अपना सामान आसानी से रख सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए तीर्थ यात्रियों के पास Nusuk app के द्वारा जारी किया गया Umrah Permit होना चाहिए।
इस बात का सुझाव दिया गया है कि उस बैग में किसी तरह का भी कीमत सामान नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे कि स्टोरेज ड्यूरेशन केवल 4 घंटे के लिए ही होगा। तीर्थ यात्री केवल अपना बैग ही रख सकते हैं। बैग का वजन 7 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए और बैग में किसी भी तरह का खाना या दवा नहीं होना चाहिए।