एक नजर पूरी खबर

  • सऊदी में 2,050 लोगों की हुई गिरफ्तारी
  • छिपकर हज में घुसने की कर रहे थे कोशिश
  • हज सुरक्षा बलों के कमांडों ने दी मीडिया को इसकी सूचना

 हज यात्रियों में अब तक कोविड-19 का कोई मामला दर्ज नहीं: सऊदी सरकार

सऊदी अरब ने घोषणा की है कि तीर्थयात्री हज की रस्मों को सुरक्षित रूप से निभा रहे हैं और अब तक किसी में भी कोविड -19 या अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं इस बीच सऊदी में बड़ी संख्या में लोग हज में बिना इजाजत घुसते हुए पकड़े गए है।

244 illegal pilgrims caught in Saudi Arabia | ZAWYA MENA Edition

गौरतलब है कि आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल अल शाहलोब ने कहा था कि तीर्थयात्रियों ने हज की रस्मों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी एहतियातों के साथ सुरक्षित रूप से निभाया और आगे भी इसे जारी रखना होगा। साथ ही सुरक्षाकर्मी गैरकानूनी तीर्थयात्रियों का प्रवेश रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहते हैं।

Haramain Sharifain on Twitter: "244 People who attempted to ...

इस बीच, हज सुरक्षा बलों के कमांडों ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने बिना लाइसेंस के हज स्थल पर प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 2,050 लोगों की गिरफ्तारी की है।

936 people arrested for violating Hajj rules

बता दें कि किंगडम ने इस साल कोविड-19 महामारी के कारण तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या के साथ एक असाधारण हज यात्रा का आयोजन किया है, जिसमें केवल घरेलू तीर्थयात्रियों को ही अनुमति दी गई है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment