पूरी खबर एक नज़र,
- तीर्थयात्री भारी संख्या में पहुंच रहे हैं
- मदीना में करीब 344,881 तीर्थयात्री आए हैं
2 साल बाद शुरू हुआ है आवागमन
करीब 2 सालों के बाद कोविड 19 के कारण बंद आवागमन को शुरू कर दिया गया है। यही कारण है कि अलग अलग देशों से लोग बिना परेशानी के हज यात्रा पर आ पा रहे हैं। Madinah में करीब 344,881 तीर्थयात्री आए हैं।
करीब 278,751 तीर्थयात्री आए हैं
Ministry of Hajj and Umrah के अनुसार मदीना में Prince Mohammed bin Abdulaziz International Airport के द्वारा करीब 278,751 तीर्थयात्री आए हैं।
वहीं 49,806 pilgrims लैंड बॉर्डर से आए हैं। सबसे अधिक लोग बांग्लादेश से आ रहे हैं, फिर पाकिस्तान और फिर भारत, ईरान और नाइजीरिया।
हज मंत्रालय के द्वारा में सभी कदम उठाए जाते हैं जिसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जाता है। इसके अलावा यात्रियों को चेतावनी भी दी जाती है कि वह किसी तरह की फ्रॉड का शिकार नहीं बने और आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।