हज और उमराह मंत्रालय ने जारी किया बयान
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि family visit visa पर उमराह कर सकते हैं। इसके साथ ही Nusuk application से Umrah permit प्राप्त कर सकते हैं। उमराह तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
मंत्रालय ने जारी किया बयान
मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि अगर आपका कोई संबंधी सऊदी में रहते हैं तो उनके जरिए family visit visa प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ध्यान रखना होगा कि उसके पास वैध परमिट हो। अगर उनके पास वैध परमिट नहीं होगा तो उन्हें आवेदन की अनुमति नहीं होगी।
Nusuk App के जरिए कैसे मिलेगा उमराह परमिट
Nusuk application में लॉगिन करें और अपना अकाउंट ओपन करें। “Holy Mosque Services” में “Umrah” में जाएं। इसके बाद डेट और टाईम चुनें। इसके बाद निर्देश पढ़कर स्वीकार करें। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
बताते चलें कि Unified National Platform of the Ministry of Foreign Affairs के जरिए फैमिली विजिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।