अलग अलग भाषा में बात करता नज़र आएगा रोबोट
पवित्र काबा में दुनिया भर के लोग जाते हैं ऐसे में यात्रियों को भाषा को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल भी मंत्रालय के द्वारा रखा जाता है। General Presidency for the Affairs ने कहा है कि इस भाषा की समस्या को कम करने के लिए रोबोट को काम पर लगाया गया है जो 11 अलग अलग भाषाओं में यात्रियों का स्वागत करता है।
यह रोबोट है खास
दरअसल, Saudi Vision 2030 के तहत अलग-अलग भाषाओं में बोलने वाले रोबोट की सेवा ली जा रही है। इस रोबोट का वजन 29 kg है और इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे है। यह 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज होता है और 8 घंटे तक काम करता है। यह बेहद ही शानदार रोबोट है, जो हज यात्रियों की समस्या को सुलझाता दिखेगा।
रोबोट से जुड़ी इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया था ताकि किसी तरह शिकायत ना मिले और यात्रियों को बेहतर सुविधा महैया कराया जा सके। इसके अलावा भी काबा में कई तरह के तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ताकि यात्रियों को हर संभव उत्तम सुविधाएं दी जा सकें।