फिर से COVID-19 का खतरा
भारत समेत पूरे विश्व में एक बार फिर से कोरोना महामारी कम डर सता रहा है। JN.1 variant के मिलने के बाद सुभाष संस्थाओं के द्वारा गाइडलाइन जारी किया जा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले ही सऊदी में भी COVID-19 के JN.1 variant मिलने की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि इस विषय में अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है।
अधिकारियों ने मास्क लगाने की अपील की
नए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा सऊदी के दोनों पवित्र स्थलों पर तीर्थ यात्रियों से मास्क लगाने की अपील की गई है। अधिकारियों ने कहा है कि बीमारियों से बचने के लिए Grand Mosque और the Prophet’s Mosque में मास्क लगाना जरूरी है।
बताते चलें कि Saudi General Directorate of Public Security के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। नागरिकों को भी सावधानी बरतनी चाहिए।