तीर्थ यात्रियों का रखा जा रहा है पूरा ख्याल
मक्का और मदीना में हर साल लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं। इन तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जाता है। तीर्थ यात्रियों के सुगम और सुलभ यात्रा के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं और यह कोशिश की जाती है कि उन्हें बेहतर से बेहतर सेवा दी जा सके।
इसके लिए हज और उमराह मंत्रालय सहित नगर पालिकाओं के द्वारा ऐसे कदम उठाए जाते हैं जो तीर्थ यात्रियों की बेहतरी के लिए उपयुक्त होते हैं। इस दौरान तीर्थ यात्रियों के खाने पीने की भी व्यवस्था की जाती है।
तीर्थ यात्रियों के लिए की गई है दो तरह की व्यवस्था
बताते चलें कि तीर्थ यात्रियों के लिए दो तरह की व्यवस्था की गई है। पहले में यात्री खुद ही अपने तरीके से खाना आदि की व्यवस्था कर सकते हैं या खुद के लिए मार्केट से खाना खरीद सकते हैं।
वहीं होली साइट पर करीब 400 licensed caterers की व्यवस्था की गई है। यह लोग प्रति दिन 7.5 million meals प्रदान करेंगे।