उमराह के इच्छुक तीर्थयात्री कर सकते हैं परमिट के लिए आवेदन
सऊदी में उमराह के इच्छुक तीर्थयात्री उमराह परमिट के लिए ‘Nusuk’ या ‘Tawakkalna’ applications की मदद से आवेदन कर सकते हैं। Tawakkalna app से इस बात की पुष्टि की जाती है कि आवेदन कर रहा था कि पूरी तरह से स्वस्थ है। Nusuk platform की मदद से आसानी से यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है और तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होती है।
Nusuk platform से कैसे मिलती है मदद?
‘Nusuk’ app की बात करें तो यह Apple और Android devices, दोनों के लिए उपलब्ध है। अगर कोई मक्का और मदीना जा रहा है तो इस ऐप का इस्तेमाल उसके लिए काफी मददगार साबित होगा। Umrah group packages, rituals से लेकर सभी तरह की जानकारी इसमें दी गई है। eVisa या Umrah visa जारी होने के बाद Nusuk ऐप की मदद से दिए गए डेट में से चुनकर उमराह परमिट बुक कर सकते हैं।
वहीं मदीना में Prophet’s [PBUH] mosque में Al Rawda Al Sharifa के लिए भी परमिट की जरूरत होगी। इस ऐप पर आपको अंतरराष्ट्रीय विजिटर के तौर पर खुद को पंजीकृत करना होगा। फिर अपना वीजा नंबर डालना होगा। इसके बाद उमराह के लिए टाइम और डेट बुक करना होगा। फिर परमिट का एक Quick Response (QR) code, रिजर्वेशन नंबर और टाइम स्लॉट मिलेगा।