तीर्थयात्रियों के लिए होने वाला है बदलाव
सऊदी में 1 नवंबर से तीर्थयात्रियों के लिए एक बदलाव होने वाला है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Makkah Bus Project के General Transport Center की तरफ से तीर्थयात्रियों से 4 riyals प्रति टिकट चार्ज किया जायेगा। यानी कि अगर आप Makkah Bus service इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह शुल्क चुकाना होगा।
बताते चलें कि Royal Commission of Makkah City के द्वारा इस प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इसपर शुल्क 1 नवंबर से वसूला जाएगा।
4 riyal के शुल्क में दी जाएंगी सारी सुविधाएं
इस बात की जानकारी दी गई है कि 4 riyal के शुल्क में ही यात्रियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। अलग-अलग कैटेगरी की यात्रियों को स्पेशल ऑफर भी दिया जाएगा। ट्रायल के बाद इस प्रोजेक्ट को “Together on the Path.” के टैगलाइन के साथ उतारा जाएगा।
कैसे खरीद सकते हैं बस टिकट?
यह बताया गया है कि अगर किसी तीर्थ यात्री को बस टिकट खरीदना है तो वह इस प्रोजेक्ट के वेबसाइट, आधिकारिक ऐप या टिकट वेंडिंग मशीन से खरीद सकते हैं। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।