तीर्थ यात्रियों के लिए लॉन्च की गई नई सर्विस
बुधवार को सऊदी अंतरिक्ष मंत्रालय के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए डिजिटल आइडेंटिटी सर्विस लॉन्च की गई है। कहा गया है कि ऐसे तीर्थ यात्री जो कि Hajj visas पर विदेश से सऊदी में आ रहे हैं उनके लिए यह से लॉन्च की गई है। Mecca Route Initiative के जरिए मंत्रालय के द्वारा स्पेशल पासपोर्ट स्टांप लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से तीर्थ यात्रियों की आइडेंटिफिकेशन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यह सेवा कई मंत्रालयों के द्वारा मिलकर शुरू की गई है। Ministry of Foreign Affairs, the Ministry of Hajj and Umrah, and the Saudi Data और Artificial Intelligence Authority के द्वारा मिलकर digital identity service शुरु की गई है।
तीर्थ यात्रियों की आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया हो जाएगी आसान
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की सेवा की मदद से तीर्थ यात्रियों की आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया आसान हो जाएगी। तीर्थ यात्री Absher और Tawakkalna platforms की मदद से आसानी से अपनी आइडेंटिटी की पुष्टि कर सकते हैं।