हुती विद्रोहियों ने फिर से नागरिकों को निशाना बनाते हुए हमला
सऊदी में फिर से हुती विद्रोहियों ने फिर से नागरिकों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया है। हालांकि इस हमले में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है लेकिन निवासियों के घर और उनके वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस तरह की घटना मानवता के खिलाफ है और काफी निंदनीय है।
इन स्थानों को बनाया था निशाना
बताते चलें कि सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया है कि सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने के मुताबिक विद्रोहियों के द्वारा चार ड्रोन से हमला किया गया जिसमें उन्होंने Saudi Aramco की water desalination station, एक गैस स्टेशन और एक पावर प्लांट स्टेशन को निशाना बनाया था।
चार ड्रोन को किया गया क्षतिग्रस्त
बताया गया है कि यह ड्रोन सना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से छोड़ा गया था। लेकिन सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने करीब चार ड्रोन को नष्ट कर दिया है। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है। हालांकि लोगों के सामान को नुकसान अवश्य पहुंचा है।