बेपरवाह लोगों के रवैए के प्रति चिंता जाहिर की गई
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdel Ali ने बढ़ रहे कोरोना के बावजूद भी बेपरवाह लोगों के रवैए के प्रति चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि लोगों का रवैया काफी आश्चर्यजनक है। पिछले साल के मुक़ाबले इस साल मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है। कुछ लोग इस कदर बेपरवाही दिखा रहें है, जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता।
सभी से नियमों का पालन करने की अपील की है
बता दें कि अभी फ़िलहाल रमजान को लेकर भी सभी अधिकारीयों की फ़िक्र बढ़ी हुई है। डर है कि कही रमजान के दौरान कोरोना के मामले और न बढ़ जाएँ। अगर ऐसा हुआ तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की है। पब्लिक प्लेस पर मास्क लगा कर रहें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मस्जिद में भी नियमों का ख्याल जरूर रखें।