अधिकारी ने बताया कि सऊदी में कोरोना को कम करने के लिए सभी लोगों को कोरोना का टीका लेना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Mohammed Al Abd Al Aali ने बताया कि महामारी की शुरुआत से ही निवासियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बहुत सारे प्रतिष्ठान इस दिशा में कार्यरत हैं।
अब तक 15 million से भी अधिक PCR tests किए गए हैं
उन्होंने यह भी बताया कि शुरुवात में 1 दिन में 100 से भी कम जांच होता था रिपोर्ट आने में लगभग 56 घंटे लग जाते थे, वहीं अब एक दिन में 70,754 जांच होते थे और रिपोर्ट अाने में 14 घंटे से भी कम समय लगता है। अब तक 15 million से भी अधिक PCR tests किए गए हैं।
जो लोग टीका नहीं ले सकते हैं उन्हें हर 7 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी
वहीं सऊदी के Public Transport Authority ने भी सभी कामगारों को कोरोना वैक्सीन लेना आवश्यक कर दिया है। जो लोग टीका नहीं ले सकते हैं उन्हें हर 7 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है। टेस्ट का खर्च उनका प्रतिस्ठान ही उठाएगा।
कोरोना का टीका लेना जरूरी
अब तक सऊदी में 3 million से भी ज्यादा लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है। मंत्रालय ने कहा है कि सभी को कोरोना का टीका लेना जरूरी है।