AstraZeneca vaccine पूरी तरह से सुरक्षित है
सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि AstraZeneca vaccine पूरी तरह से सुरक्षित है। सऊदी ने बताया कि अभी तक यह वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह की परेशानी या blood clots देखने को नहीं मिला है।
AstraZeneca वैक्सीन लेने के बाद एक व्यक्ति की deep vein thrombosis के कारण मौत
बता दें कि पिछले सप्ताह इटली से खबर आई थी कि AstraZeneca वैक्सीन लेने के बाद एक व्यक्ति की deep vein thrombosis के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद इस वैक्सीन को लेकर लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई थी।
World Health Organisation ने भी कहा है कि यह वैक्सीन सुरक्षित है
Denmark, Norway, Iceland और Thailand ने तो इस वैक्सीन का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है। World Health Organisation ने भी कहा है कि यह वैक्सीन सुरक्षित है। Saudi Arabian Public Health Authority ने बताया कि इस वैक्सीन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है हालांकि clinical trial में simple side effects देखने को मिला था।