वैक्सीन लेने के बाद न तो किसी को आइसोलेशन में जाने की जरूरत है और न ही वैक्सीन लेने के पहले किसी तरह की टेस्ट की जरूरत है
सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन लेने के बाद न तो किसी को आइसोलेशन में जाने की जरूरत है और न ही वैक्सीन लेने के पहले किसी तरह की टेस्ट की जरूरत है। लेकिन हां, वैक्सीन लेने के बाद आपको एक काम जरूर करना होगा, वह है कोरोना से बचाव के लिए दिए गए नियमों का पालन।
दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कोरोना के खतरे को कम करने में सहायक है
बता दें कि Saudi Food and Drug Authority ने Pfizer-BioNTech और AstraZeneca-Oxford वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी है, जो कि पूरी तरह सुरक्षित और कोरोना के खतरे को कम करने में सहायक है। जो पहले से ही कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं उनके लिए वैक्सीन का एक डोज़ ही काफी है।