इस सप्ताह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है
मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोगों सऊदी में इस सप्ताह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। National Center of Meteorology (NCM) के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले इस सप्ताह में 46 और 50 degrees Celsius तक के तापमान का सामना करना पड़ सकता है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि Eastern Province में तापमान 48 से लेकर 50 degrees Celsius तक पहुंच सकता है। वहीं रियाद इलाके का पूर्वी और दक्षिणी भाग में तापमान 46-48 degrees Celsius तक पहुंच सकता है। इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी के कई शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो कि 45-49 degrees Celsius तक था।
Al-Ahsa में तापमान पहुंचा 49 degrees Celsius
इस बात की जानकारी मिली है कि Al-Ahsa में तापमान 49 degrees Celsius तक पहुंच गया है। Dammam में 48 degrees Celsius, Wadi Al-Dawasir और Sharoorah में 46 साथ ही Jeddah और Qaisumah में 45 degrees Celsius पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए वरना तबियत खराब हो सकती है।