पूरी खबर एक नजर,
- National Identity card का इस्तेमाल पर लगी पाबंदी को हटाया गया
- family registry card को यात्रा डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
नई घोषणा की गई
सऊदी और GCC नागरिकों के लिए नई घोषणा की गई है। जिसमे यह बताया गया है कि अब वह यात्रा के लिए National Identity card का इस्तेमाल कर सकते हैं। l
पिछले साल फरवरी में कोरोना वायरस के कारण आवागमन के लिए कार्ड के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी। साथ ही यात्रियों से भी अपील की है कि वह यात्रा से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह यात्रा संबंधी सभी जरूरतें पूरी कर रहे हैं।
यात्रियों से भी अपील की है कि वह नियमों का पालन करें
वहीं General Authority of Civil Aviation (GACA) ने भी यात्रा से जुड़े इस नियम का सर्कुलर सभी एयरलाइन को जारी कर दिया है। हालांकि ध्यान रहे कि इसमें family registry card, को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि family registry card को यात्रा डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।