LIMIT से अधिक सामान न ले जाएं विदेश
सऊदी में आवागमन के समय यह ध्यान रखना होता है कि आपके पास जो सामान है उसमें कुछ ऐसा ना हो जिसके कारण आप पर पेनाल्टी लग जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग लिमिट से अधिक सामान लेकर विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं उनके सामान की जांच की जाती है और उन पर पेनाल्टी लगाया जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपके पास किस तरह का कितना सामान होना चाहिए ताकि एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी ना हो।
अधिकारी कर लेते हैं सामान बरामद
सऊदी में अगर आप तंबाकू, खैनी सिगरेट आदि लेकर यात्रा कर रहे हैं तो LIMIT जानना जरूरी है, वरना अधिकारियों के द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। अगर आप सिगरेट लेकर जा रहे हैं तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि सभी सिगरेट के पैकेट पर टैक्स का स्टांप लगा होना चाहिए। General Authority of Zakat and Tax (GAZT) के अनुसार विदेश से आने वाले सभी लोगों को इस नियम का पालन करना होगा।
क्या है लिमिट?
अगर कोई व्यस्क सऊदी में प्रवेश कर रहा है तो उसके पास 200 cigarettes, 500 ग्राम tobacco और 24 cigars से अधिक मात्रा में इन प्रोडक्ट्स को ले जाने की अनुमति नहीं है। यात्रा करते समय इन सभी बातों का ख्याल रखें और सुरक्षित यात्रा करें।