भारतीय दूतावास सऊदी रियाद में भारत सरकार के 5 AIR इंडिया रिपेट्रिएशन फ्लाइट की घोषणा की है. पहली फ्लाइट रियाद से कोझिकोड जाएगी और वह 8 मई को संचालित होगी. बाकी चार फ्लाइट रियाद से दिल्ली, दम्माम से कोच्चि, जद्दा से दिल्ली के लिए चलेंगे.
चलने वाली इन फ्लाइटों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां.
इस फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों की लिस्ट दूतावास में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए लोगों के वरीयता के आधार पर तैयार की गई है जिसमें सर्वप्रथम परेशान कामगार, मरीज, गर्भवती महिलाएं, फंसे हुए उमरा करने आए लोग इत्यादि हैं और उन्हें व दिया था इसी प्रकार से दी गई है.
दूतावास लोगों को सीधा संपर्क मोबाइल फोन और ईमेल के जरिए खुद कर रही है और लोगों को जो इसके लिए लिस्ट में शामिल हैं उन्हें लोकल एयर इंडिया ऑफिस से संपर्क कर टिकट बुक करने और अन्य फॉर्मेलिटी पूरा करने का सलाह दे रहे हैं.
सभी व्यक्तियों को फ्लाइट से उतरने के उपरांत 14 दिन के मिनिमम क्वॉरेंटाइन अवधि को पार करना आवश्यक है. सऊदी अरब में अब तक लगभग 60,000 रजिस्ट्रेशन देश वापस लौटने के लिए हुए हैं.
अधिक जानकारी और सहयोग के लिए नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों का प्रयोग कर सकते हैं.
इस प्रकार रखे गए हैं फ्लाइट के भाड़े.
- रियाद कोझिकोड के लिए 900 सऊदी रियाल
- रियाद दिल्ली के लिए 1023 सऊदी रियाल
- दम्मम कोच्चि के लिए 850 सऊदी रियाल
- जद्दा दिल्ली के लिए 1350 सऊदी रियाल
- जद्दा कोच्चि के लिए अभी एयर फेयर कंफर्म नहीं किया गया है.
GulfHindi.com