GULF से INDIA की सारी FLIGHT की detail के लिए DOWNLOAD कीजिए ये APP
सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास रियाद ने सऊदी सल्तनत से भारत जाने वाले 19 उड़ानों की घोषणा की जो लगभग 3000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को लेकर जरूरत के लिस्ट के अनुसार वापस भारत लेकर जाएगी.
फ्लाइट में परेशान कामगार, बीमार नागरिक, गर्भवती महिला, उमरा यात्री, और अन्य फंसे हुए नागरिकों को तरजीह दी जाएगी.
GULF से INDIA की सारी FLIGHT की detail के लिए DOWNLOAD कीजिए ये APP
यह फ्लाइट भारत के द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत चल रहा है. 10 जून से लेकर 16 जून के बीच कुल 19 फ्लाइट की जानकारी दूतावास ने जारी की है जिसका लिस्ट इस प्रकार हैं.
सारी सऊदी अरब के रियाद, जेद्दा, दम्माम आदि जगह से हैं. फ़्लाइट में डायरेक्ट टिकट की सुविधा नहीं है इसके लिए दूतावास के ज़रिए ही टिकट लिया जा सकता है.GulfHindi.com