कम कीमतों में शुरू होंगी उड़ानें
कई देशों में बेहद कम कीमतों में उड़ानों की सेवा देने के बाद सऊदी एयरलाइन Flynas भारतीय शहरों से भी उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है। इससे भारत के प्रवासियों को यात्रा में काफी सहूलियत हो जाएगी। Riyadh और Dammam से भारतीय शहर मुंबई के लिए डायरेक्ट उड़ानों की सेवा दी जाएगी। कहा गया है कि दैनिक उड़ानों के संचालन के साथ ही यह सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी।
कम्पनी नए शहरों को जोड़ने के लिए उत्साहित
इस साल के पहले 6 महीने में Flynas का विस्तार संतोषजनक रहा है। अपने नए प्लान के तहत कम्पनी नए शहरों को जोड़ने के लिए उत्साहित है। अब तक एयरलाइन कम्पनी Flynas 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्थानों को जोड़ चुकी है।
रियाद और दम्माम से मुंबई के लिए यात्रा की सुविधा
रियाद और दम्माम से मुंबई के लिए जुड़ने वाली उड़ानों को लेकर यात्री उत्साहित हैं और संचालन के शुरुवात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनका इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। एयरलाइन रियाद के King Khalid International Airport से मुंबई के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन 20 अक्टूबर से उड़ानें शुरू कर देगी।
दम्माम से मिलेंगी उड़ने
वहीं Dammam के King Fahd International Airport से मुंबई के लिए 31 अक्टूबर से उड़ानें शुरू की जायेंगी। यात्रियों को चार साप्ताहिक उड़ानों ( सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) की सेवा दी जाएगी।
कैसे करें टिकट बुक?
Flynas उड़ानों की टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट, मोबाइल एप्प, 24×7 call center या पंजीकृत ट्रैवल एजेंट की मदद ले सकते हैं। टिकट बुकिंग हो या वीजा, पासपोर्ट बनवाना हर तरह के मामलों में सावधानी बरतें। फर्जी और धोखेबाजों से सावधान रहें, बिना सत्यता की जांच किए किसी पर भी भरोसा नहीं करें।