सऊदी अरब के रियाद इस भारतीय दूतावास ने कुल 10 जुलाई को जारी किए गए चौथे चरण के बंदे भारत मिशन के सारे फ़्लाइट को रिवाइज कर नया लिस्ट जारी किया है और 15 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलने वाले सारे फ़्लाइट की जानकारी दी है.
सऊदी अरब से भारत के लिए कुल मिलाकर 42 फ्लाइट्स की घोषणा की गई है जो 15 दिनों के अंदर चलेगी लगभग तीन फ़्लाइट प्रतिदिन सऊदी अरब से भारत के लिए नए List में दिए गए हैं.
Revised phase 4 schedule of #VandeBharatMission https://t.co/sIK8i83919 pic.twitter.com/rjuO6exDZ2
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) July 11, 2020
सऊदी अरब से भारत के लिए लगातार चार्टर्ड फ़्लाइट व्यवस्था ज़ोर पकड़ रही है क्यों की संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए इस व्यवस्था ने सैकड़ों लोगों को राहत दिलाने का कार्य किया है.
GulfHindi.com