कर्ज लेकर और अपने घर गिरवी रखकर सऊदी के लिए निकले प्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
कितने ही दिनों से परेशान प्रवासियों के लिए खुशखबरी आई है। बहुत सारे प्रवासी सऊदी जाने के लिए यात्रा पर निकले थे लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण वह दुबई और अबू धाबी में ही फंस कर रह गए थे क्योंकि सऊदी ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी। कर्ज लेकर और अपने घर गिरवी रखकर सऊदी के लिए निकले प्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब उनकी सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा।
17 मई को सऊदी अपनी सारे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पाबंदी को हटा लेगा
मिली जानकारी के अनुसार सऊदी के General Authority of Civil Aviation (GACA) ने बताया है कि 17 मई को सऊदी अपनी सारे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पाबंदी को हटा लेगा और सभी एयरपोर्ट पूरी तरह से खोले जाएंगे। सभी एयरपोर्ट को इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
committee को इस बात का अधिकार होगा कि वह अगर किसी देश की यात्रियों को बैन करना चाहे तो वह कर सकती है
बता दें कि 17th May, 2021 को 1 AM से यह नियम लागू हो जाएगा। इसी के साथ सभी लोगों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। हालांकि यह भी साफ कर दिया गया है कि committee को इस बात का अधिकार होगा कि वह अगर किसी देश की यात्रियों को बैन करना चाहे तो वह कर सकती है क्योंकि कोरोना न बढ़े इस बात का पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा।