चुनिंदा तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल स्टांप की घोषणा की गई
आंतरिक मंत्रालय के General Directorate of Passports ने चुनिंदा तीर्थयात्रियों के लिए एक स्पेशल स्टाम्प की घोषणा की है। स्पेशल स्टांप की घोषणा Makkah Route Initiative के तीर्थ यात्रियों के लिए की गई है। इस स्टांप में इस पहल की विजुअल आइडेंटिटी दी गई है।
किन देशों के तीर्थ यात्रियों को मिलेगा इस पहल का लाभ?
बताते चलें कि Morocco, Indonesia, Malaysia, Pakistan, Bangladesh, Turkey और Côte d’Ivoire देशों के तीर्थ यात्रियों को इस स्पेशल स्टांप की सेवा का लाभ मिलेगा। इस स्टांप की सेवा का लाभ एयरपोर्ट के लॉज के लिए इस्तेमाल होगा।
क्या है Makkah Route Initiative?
दरअसल, Saudi Vision 2030 projects के तहत आंतरिक मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई पहल है जिसे Pilgrim Experience Program के तहत तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है।
इस पहल की मदद से यात्री अपना सारा यात्रा प्रक्रिया अपने देश में ही पूरा कर पाता है। प्रस्थान कर रहे देश में ही सभी पासपोर्ट प्रकिया पूरी की जाती है।